देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने अपने मीडिया सेल को मजूबत करने एवं दूसरे दलों से मुकाबला करने के गुर सिखाए। साथ ही कांग्रेस की नीतियों और रीतियों से अवगत कराया। कहा कि मौजूदा समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में उसका सही उपयोग जरूरी है। जनता के मुद्दों को धार देकर सरकार से जवाब मांगा जाना चाहिए। सोमवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया कमेटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम देहरादून में देर तक चला। बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली से आये कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के सभी प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश मीडिया को कॉर्डिनेटर, महिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं को प्रेस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया कमेटी के प्रत्येक पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सुझाव भी मांगे। प्रदेश मीडिया को कॉर्डिनेटर दिनेश गौड ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, पलायन के अतिरिक्त हजारों करोड़ों की नमामि गंगे परियोजना की विफलता एवम ऑल वेदर रोड में घटिया निर्माण एवं गैर तकनीकी तरीके से किये जा रहे निर्माण के मुद्दे प्रमुखता से रखे गए।
प्रशिक्षण शिविर के पश्चात उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए मीडिया कमेटी की तारीफ करते हुए सभी को भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को ठोश तरीके से जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया।