Uncategorized

पेन्शनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता जरूरी

ऋषिकेश: शुक्रवार को सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेशअध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली के नेतृत्व मे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण निदेशक प्रशासन डा0 विनोद टोलिया एवं वित्त अधिकारी डी.एस.चौहान से पेन्शनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मिले। इस अवसर पर निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गयी।

1-जिन पेंशनरों की गोल्डन कार्ड में मासिक अंशदान की कटौती अधिक की गयी हैं,धनराशि अतिशीघ्र वापस की जायेगी जिसकी प्रक्रिया गतिमान है। जिन पेंशनरों के अंशदान की अधिक कटौती की गयी है वे सम्बन्धित कोषागार से प्रमाणित कर अग्रसारण पत्र के साथ /ई मेल से सीधे प्राधिकरण को भेजें।

2-आहरण एवं वितरण अधिकारी स्तर पर पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजकों को आन लाईन राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजने में विलम्ब करने पर रोष व्यक्त किया गया है ऐसे प्रकरण अधिकतर शिक्षा विभाग में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे कार्मिक/अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाने की आवश्यकता है।
3- जिन पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड मे शामिल न होने हेतु न का विकल्प दिया है वे पुन: योजना में शामिल होना चाहते हैं उन्हे पुन: विकल्प दिये जाने हेतु शासन स्तर से शासनादेश निर्गत करने की प्रबल माँग की जाती है ताकि उत्तराखण्ड के पेंशनरों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध हो सके।
4-उत्तराखण्ड के पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं माननीय मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड से शीघ्र वार्ता करेगा।
5- उत्तराखण्ड में जो पेंशनर्स गोल्डन कार्ड योजना में शाम्मिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें पूर्व की भांति चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्व शासनादेशों में संशोधन करते हुए बहाल करने की प्रबल मांग की गयी है।
6- प्रदेश के पेंशनरों की समस्या के समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता (शासन,प्राधिकरण एवं प्रदेश संगठन) की जानी आवश्यक है। सरकार गठन के 15 माह बीतने पर भी शासन/ सरकार द्वारा संगठन से वार्ता न करना खेद जनक है। पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता करने की प्रबल मांग की जाती है।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रान्तीय संरक्षक आर.एस.परिहार,प्रदेश सचिव रमेन्द्र सिंह पुण्ड़ीर, प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, सरदार रोशन सिंह,आर. एस. विरोरिया,मोहन सिंह रावत,धर्म सिंह कृषाली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button