देहरादून। नाले के तेज पानी में तरला आमवाला क्षेत्र में दो छोटी बच्चियां (Disaster Dehradun) बह गई। उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर देहरादून सहित आस-पास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जिसके बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। रिस्पना नदी भी पूरी रॉ में बहने लगी । इस पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर क्षेत्रांतर्गत तरला आमवाला में नाले के उफान भरे पानी में आठ साल की रचना एवं सात साल की खुशी बह (Disaster Dehradun) गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई ।
एसडीआरएफ टीम की कमान संभाल रहे रवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले पूरे उफान पर आ गए। उक्त जगह पर पानी का तेज बहाव था। रेस्क्यू टीम ने एक शव बरामद कर लिया है. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है।