रजाखेत में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय आदर्श इंटर कालेज रजाखेत में आयोजित की गई जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया ।
प्रतियाेगिता शुभारंभ के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह नेगी ने रिबन काटकर प्रतियाेगिता का शुभारंभ करते हुये कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ ही खेलकूद का काफी महत्व है जिससे शारारिक एवं मानसिक विकास होता है और प्रतिभाआें काे निखरने का अवसर मिलता है इस दाैरान विधायक ने क्षेञ मे खेल मैदान स्थापित करने तथा युवाआें के लिए खेल सामग्री किटें उपलब्ध करवाने का भराेसा दिलाया उन्हाेने कहा कि आज के युग में खेलकूद में अपार संभावनाएं है पढ़ाई के साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता खेल आयोजन होने चाहिए जिससे प्रतिभाओं में निखार लाया जा सके । उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल कालेज एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे प्रतिभावान प्रतिभाओं में निखार लाए इसके लिए हमारे स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे साथ ही खेल केंद्रों खेल मैदानों की भी स्थापना की जायेगी साथ ही खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार एवम खेल किट की भी व्यवस्था की जायेगी जिससे खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिले । उन्होंने कहा कि हिम फाउंडेशन देहरादून युवाओं छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं
खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 19 बालिका वर्ग विजेता राजकीय इंटर कालेज रजा खेत उप विजेता राजकीय इंटर कालेज मदन नेगी बालिका वर्ग में विजेता राजकीय इंटर कालेज सेमंडी धार एवम राजकीय इंटर कालेज रजाखेत अंडर 17 बालक वर्ग के विजेता राजकीय इंटर कालेज चंद्रेश सैन एवम उपविजेता राजकीय इंटर कालेज जाखनी धार बालिका वर्ग में विजेता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेंवली एवम उपविजेता राजकीय इंटर कालेज जाखनी धार अंडर 14 वर्ग विजेता बालक वर्ग में विजेता राजकीय इंटर कालेज जाखनी धार एवम राजकीय इंटर कालेज रजाखेत बालिका वर्ग में विजेता राजकीय इंटर कालेज कनेलधार एवम उपविजेता राजकीय इंटर कालेज जाखनी धार को पुरुस्कार स्वरूप शील्ड दी गई ।
इस अवसर पर राजकीय आदर्श इंटर कालेज रजाखेत के प्रधानाचार्य मनमोहन कठेत ब्लॉक खेल समन्वयक जा दिनेश रावत, वीरेंद्र नेगी, यस पाल रावत, विजय श्रीवान, दिनेश सिंह, पी टी आई खेमा नंद पेटवाल सूरत सिंह सजवान, जयपाल गुणसोला, तेग सिंह रमोला आदि उपस्थित थे ।