
प्रतापनगर। प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी आेण के आेणेश्वर महादेव मंदिर देवल मे आयाेजित दाे दिवसीय महाशिवराञि मेला संपन्न हाे गया है मेले मे प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी उपली रमाेली राैणद रमाेली भदूरा आेण रैका धारमंडल सहित बाहरी क्षेञाें से उमडे हजाराें श्रदालुआें ने आेणेश्वर महादेव मंदिर मे फूल पिठाई , चावल एंव सिरेफल चढाकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सुख शांति की कामना की महाशिवराञि के अवसर प्रतिवर्ष लगने वाले आेणेश्वर महादेव के दाे दिवसीय मेले काे लेकर क्षेञ के लाेगाें सहित मैती ध्याणियाें मे बडा उत्साह बना रहता है मंदिर की मान्यता है कि मेले के पहले दिन यानि महाशिवराञि व्रत की राञि काे नि:संतान जाेडे रात भर दिया जलाकर जागरण करते हैं उन्हे संतान की प्राप्ति हाेती है हजाराें की संख्या मेला देखने पहुंचे महिलाआें एंव बच्चाें ने मेले मे सजी चूडी ,बिंदी ,कपडे एंव खिलाैने की दुकानाें से खूब खरीददारियां की तथा मेले की मशहूर जलेबी पकाेडी के स्वाद का खूब आनंद लिया इससे पूर्व मेला शुभारंभ के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा मेले हमारी पाैराणिक सांस्कृतिक विरासतें है जिन्हे संजाेये रखना हम सबका कर्तव्य बनता है श्री रमाेला ने कहा कि आेणेश्वर महादेव मेले काे भविष्य वृहद स्वरूप देने का प्रयास किया जायेगा मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने कहा कि सदियाें से चले आ रहे आेणेश्वर महादेव मेले काे राज्य मेला घाेषित हाेना चाहिये
इस माैके पर जिला पंचायत सदस्य संजू देवी रांगड, थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख कामना देवी , भाजपा जिला मंञी डा0 भान सिह नेगी मुरारी रांगड, , भगवान सिह राणा, जयेंद्र सेमवाल, धूम सिह रांगड, राेशन रांगड मनाेज रमाेला , आदि लाेग माैजूद थे