
देहरादून। धर्मपुर स्थित नेहरू कॉलोनी से दो मासूम बच्चे गुरुवार शाम से लापता हैं। दोनों के परिजन उनकी तलाश में भटक रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, महक (11) और शिवम (12) गुरुवार शाम करीब सात बजे अपने घर A-211, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर से लापता हो गए। देर रात तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी या सुराग मिलने पर तत्काल मोबाइल नंबर 9690187774 पर संपर्क करें।