प्रेस को सम्बोधित करते हुए दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एo पीo जुयाल जी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पुरे दामखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगा। दल आगामी निकाय चुनाव के मध्यनजर वार्ड स्तर से लेकर निकायों के चुनाव प्रभारियों और प्रवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, जनपदवार केंद्रीय पदाधिकारीगण संगठन की मजबूती व प्रत्याशियों के चयन पर निगरानी रखते हुए सफलता दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जनता को कर्नाटक को जनता के द्वारा लिए गये निर्णय से सबक सीखना चाहिए।
इस अवसर राजीव कुमार, मोहित प्रकाश तथा रमन देव ने उक्रांद परिवार में मधु सेमवाल के प्रयासों से शामिल हुए। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जुयाल जी ने नए साथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सुनील ध्यानी, दीपक गैरोला, देवेंद्र कण्डवाल,रमा चौहान, उत्तरा पंत, मधु सेमवाल,बिजेंद्र रावत,समीर मुंडेपी, विपिन रावत,राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रधान,अनिल डोभाल मनोज कुमार,मनीष रावत आदि उपस्थित रहे।