उत्तरकाशी । सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ३० सितंबर को हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में अनेकता में एकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक श्री नागेन्द्र चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा ने पूर्वांचल के कामगार श्री उमेश शर्मा जी का माल्यार्पण तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पंजाबी समाज के कुछ साथियों ने भांगड़ा नाच दिखाया तथा पूर्वांचल के कई कामगारों ने मां भगवती नवदुर्गा पाठ कर जागरण किया।श्री नागेन्द्र जी ने श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जा रहें राष्ट्र निर्माण के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया और आवाहन किया कि मोदी जी के खिलाफ चल रहे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रों को विफल करने में सहयोग कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करे।इस अवसर पर श्री भूपेंद्र चौहान,श्री विजयबहादुर रावत,श्री विजय संतरी, विजयपाल सिंह मखलोगा,श्री गुड्डू भंडारी,श्री गिरीश ,श्री जमुना प्रसाद रतूड़ी,श्री मोहन तलवाड़ जी,हनुमान मंदिर के पुजारी श्री भट्ट जी श्री विष्णु सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।
विजयपाल सिंह मखलोगा।