अल्मोड़ा। देहरादून में बेरोजगारों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और बेरोजगार युवाओं पर दमन के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने एवं रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग की।
परिवर्तन चौक ( शिखर चौराहे ) पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अब तक लगातार सभी भर्तियां संदेह के घेरे में हैं। लाखों बेरोजगार वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। सत्ताधारियों के संरक्षण में नौकरियों की लूट हो रही है।
उपपा ने कहा सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर सुनियोजित रूप से लाठी चार्ज कर बेरोजगार संघ के नेताओं पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।
पुतला दहन में केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव नारायण राम, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, गोपाल राम, चंपा सुयाल, किरन आर्या, धीरेंद्र मोहन पंत, हेमा पांडे, यशपाल मेहरा, राजू गिरी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे, भारती पांडे, कृष्णा, राजेंद्र,दीपांशु पांडे, अमर सिंह मकेड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।