उत्तराखंडराजनीति

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेगी उपपा: पी सी तिवारी

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने चुनाव में पार्टी को जनता / मतदाताओं से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी जनता के किए गए अपने वायदों से लगातार संघर्ष करेगी।

आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उपपा उत्तराखंडी अस्मिता व प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की लूट, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को गोलबंद करेगी। उपपा ने तमाम विपरीत परिस्थितियों में चुनाव कराने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आज हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों व अनेक प्रत्याशियों ने चुनाव में जमकर शराब, रुपए, वोटरों को प्रभावित करने के लिए अनेक प्रपंच किए चुनाव आयोग इस पर रोक लगाने में असफल रहा।

उपपा ने कहा कि पार्टी ने अपने सीमित संसाधनों, ईमानदारी से अपने कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता व जनता के सहयोग से गांव- गांव व अधिकतम लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जिसमें पार्टी काफी हद तक सफल रही।

पार्टी की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद पार्टी के तीनों प्रत्याशियों, गोपाल राम, किरन आर्या, एड. नारायण राम ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए व्यापक भ्रमण कर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे।

इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व राष्ट्रीय दलों की ग़लत, पहाड़ विरोधी नीतियों के कारण ही उत्तराखंड की दुर्दशा हुई है इसलिए राज्य में उपपा एक सशक्त, संघर्षशील क्षेत्रीय राजनीतिक विकल्प के रूप में जनता के सामने मौजूद रहेगी।

पार्टी ने कहा कि वह उत्तराखंड के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए अपना संघर्ष ज़ारी रखेगी। बैठक में मोहम्मद साकिब, वसीम अहमद, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, राजू गिरी, प्रकाश राम, भावना मनकोटी, श्रीमती चंपा सुयाल, श्रीमती अनिता बजाज, हेमंत चम्याल, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, दीपांशु पांडे, कृष्णा आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button