सार्थक प्रयास संवादाता
उत्तरकाशी। राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही हिन्दी राजभाषा का सभी को प्रयोग करने को प्रेरित किया ।इस उपलक्ष्य में प्रोफेसर मधु थपलियाल ने सभी भाषाओ के साथ हिन्दी को बढ़ावा देने को कहा। इस अवसर पर डॉ रमेश सिंह, डॉ प्रवीण भट्ट, डॉ दीपिका वर्मा, डॉ जयाडा, डॉ आकाश चन्द्र मिश्र , डॉ ममता , डॉ अनामिका , डॉ विश्वनाथ राना , डॉ एमपीएस राणा , डॉ ऋचा बधानी , डॉ गणेश, डॉ विनीता कोहली , डॉ लोकेश सेमवाल आदि ने हिंदी की वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रासंगिकता और स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस के संयोजक डॉ वीर राघव खण्डूरी ने किया। इस अवसर पर डॉ नंदी गड़िया, डॉ जयलक्ष्मी रावत , डॉ मनोज फोनदानी, डॉ आराधना, डॉ संजीव, डॉ विपिन, डॉ ऋचा, डॉ सुनीता, डॉ सृष्टि, डॉ नीतिज्ञा, डॉ सोनिया, श्री श्रद्धानंद सेमवाल, डॉ शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।