उत्तरकाशी. बुद्धि सिंह पंवार अबकि बार गंगोत्री विधानसभा हेतु ईमानदार एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार 2022 के लिए गंगोत्री विधानसभा हेतु युवाओ कि प्रथम पसंद है क्योंकि 1-श्री बुद्धि सिंह पंवार ने आर०टी०आई(RTI) के माध्यम से युवाओ को जागरूक कर अपने अधीकारो हेतु लड़ना सिखाया जिसमें पी०जी० कॉलेज के छात्रों के
अंको में गडबडी होने पर छात्र/छात्राओ को आर०टी० आई लगाने हेतु प्रेरित किया जिस वजह से सेकड़ो छात्र-छात्राओ का भविष्य खराब होने से बचा ,ऐसे ही कई युवाओ के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओ में गडबडी होने पर आर०टी०आई (R.T.I)लगवा कर न्याय दिलाने का काम किया पंवार की हर समय युवाओ को रोजगार दिलाने सहित अन्य समस्याओं हेतु सेवा भाव से तत्पर रहते है |
बुद्धि सिंह पंवार हमारे युवा जनशक्ति संगठन को प्रेरित एवं जागरूक करने का कार्य किया,जिसमे युवाशक्ति को गंगोत्री से उत्तरकाशी तक गंगा सफाई अभियान से लेकर जगह-जगह वृक्षारोपण कार्य एवं रक्त दान सहित कई कार्य युवा जन शक्ति संगठन ने किये तथा गांवो में आर०टी०आई(RTI) के लिए जनजागरण एवं अन्य जनहित के कार्य एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने हेतु पंवार की प्रेरणा से किये |युवा जनशक्ति संगठन जनपद के सभी युवाओ से निवेदन करता है की भाजपा मिशन 2022 गंगोत्री में बुद्धि सिंह पंवार को युवाओ कि आवाज बनाने हेतु हमारे संगठन से जुड़कर सहयोग करेंगे |