उत्तराखंड के विधायकों ने जनता को ठगा है : देवी सिंह पंवार
उत्तराखंड के विधायकों ने जनता को ठगा है हमको पता नहीं था कि हम मूल नहीं है नहीं तो हम इनको वोट देते ही नहीं और इन विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह मूल निवासी तो है ही नहीं है यह तो बाहर के रहने वाले हैं अगर यह मूल निवासी होते हैं तो हमारी लड़ाई लड़ते इसलिए पूरी उत्तराखंड की जनता को एक बहुत बड़ा आंदोलन करके इन विधायकों से इस्तीफा मांगो और अपना नया उत्तराखंड बना करके नई विधानसभा गैरसैण बनाओ अभी नहीं सुधरोगे तो कभी नहीं नरेंद्र सिंह नेगी जी का जो आभान है कोई छोटी बात नहीं है इसलिए हम सब लोगों को जो उत्तराखंड का मूल व्यक्ति है उसको विधायक बनाओ और इन भारी लोगों को भगाओ जागो जागो उत्तराखंडियों जागो आने वाली पीढ़ी को हिसाब किताब देना होगा तुमने उत्तराखंड मांगा था इसका प्रमाण देना पड़ेगा आने वाली पीढ़ी को हम मूलनिवासी नहीं है तो कौन कौन है यहां का मूलनिवासी बताइए
बा रे उत्तराखंड के नेताओं 23 साल तक जनता को बेवकूफ बनाते रहे और हमारे शहीदों को यूं ही माला चढ़ते रहे उत्तराखंड के शहीद तुमको माफ नहीं करेंगे अभी भी संभल जाओ वक्त है उत्तराखंड के पहाड़ के लोगों को मूल निवास उनके हाथों में थमा दो भगवान तुमको सद्बुद्धि दे शर्म आनी चाहिए जनता के बीच कल आप कहीं नहीं दिखे
जय उत्तराखंड जय बद्री केदार