उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी निकालेगी मिलो, जुड़ो, बदलो जनसंवाद यात्रा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी 11 को पार्टी देगी धरना

नैनीताल । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की जनपद नैनीताल  इकाई  जून माह में  नैनीताल के ६ विधानसभा क्षेत्रों में मिलो ,जुड़ो ,बदलो जनसंवाद यात्रा निकालेगी तथा 11 जून को पैरामिलिट्री फोर्स,पुलिस, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने,  60प्लस की आयु के हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में धरना देगी।
 लामाचौड खास पतलिया रेस्टोरेंट हल्द्वानी में  ज़िला अध्यक्ष प्रकाश उनियाल की अध्यक्षता एवं महासचिव लालमणि के संचालन में संपन्न बैठक में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने वर्तमान सामाजिक ,राजनीति परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश  एवं प्रदेश गंभीर सामाजिक ,राजनीतिक ,आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। सभी लोग सरकार की नीतियों के कारण परेशान हैं, ऐसे में लोगों के बीच जाकर उनसे  संवाद कर उनके  सवालों को लेकर उन्हें एकजुट करने की जरूरत है। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने तथा जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करने की बात कहीं ।बैठक में निर्णय लिया गया कि जनता से संवाद कायम करने के लिए 15 जून के बाद जनसंवाद यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया जिसमें हर विधानसभा में 3 दिन लोगों से संवाद कायम किया जाएगा। बैठक में  देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों , आंतरिक सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों , सरकारी कर्मचारी की  पेंशन को बहाल करने , ६० वर्ष आयु  के ऊपर के हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रकाश उनियाल ,महासचिव लालमणि , केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, मोहनलाल आर्य ,किशन सिंह  ,सुरेश उनियाल एस आर टम्टा ,परमानंद जोशी आदि उपस्थित थे।
 संपर्क- प्रकाश उनियाल जिलाध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी9448128482
लालमणि महासचिव उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी 7505738630

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button