
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा 31 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारम्भिक परीक्षा-2023 का आयोजन जनपद देहरादून के 19 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा एकल पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक संपन्न होगी, जिसमें कुल 8314 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सुव्यवस्था हेतु 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
इसी दिन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक एवं वैज्ञानिक सहायक के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जनपद देहरादून के 22 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी, जिसमें 9462 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस परीक्षा के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) श्री के.के. मिश्रा ने गुरुवार को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त फिस्किंग व्यवस्था होगी तथा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाएँ और निरीक्षण सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित आयोग के प्रतिनिधियों ने परीक्षा से जुड़े नियमों व गाइडलाइन से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों को अवगत कराया। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केन्द्र का फोटोकॉपी रूम सील रहेगा, परीक्षा सामग्री निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खोली जाएगी तथा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कक्षों का निरीक्षण कर लिया जाएगा।