

उत्तरकाशी। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बीच शासन और प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों में तेजी ला दी है। अब तक 62 लोगों को हेलीकॉप्टर (हैली) के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा चुका है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सामान भी हेलीकॉप्टर से पहुँचाए जा रहे हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को किसी प्रकार की कमी न हो।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्राथमिकता उन लोगों को दी जा रही है जो इस आपदा में बच गए हैं, ताकि उन्हें तत्काल चिकित्सा, भोजन, पानी और आश्रय की सुविधाएँ मिल सकें। इस दिशा में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों और जिला प्रशासन की टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं।
स्थानीय प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों की निगरानी कर रहा है, वहीं हेलीकॉप्टर से न केवल लोगों को निकाला जा रहा है, बल्कि दुर्गम गाँवों में राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में रेस्क्यू और राहत कार्य और तेज़ किए जाएँगे, ताकि कोई भी व्यक्ति बेसहारा या संकट में न रहे।
उत्तरकाशी (मातली) से — दिनेश भट्ट