उत्तराखंडसामाजिक

नशे के ख़िलाफ़ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

दिनेश भट्ट
सौरभ फांउडेशन द्‌वारा अपने संस्था के foundation day के अवसर पर सौरभ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था ‌द्वारा’ नशे को न, खेल को हाँ , जिन्दगी को हाँ, की मुहीम के तहत जिला स्तर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन किया व साथ ही साथ चित्रकला एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।

① जिममे की बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग एकल में कृतिका सेमवाल ने (21-14) प्वाइट से जीत हासिल की।

② बालिका वर्ग डबल में – सवस्थि राणा व स्नेहा ने (21-19) प्वान्इट से जीन हासिल की।
③ बालक डबल में – कार्तिक पवार व शिवायु पुरी ने (21-8) प्वान्डट से जीत हासिल की।

बालक एकल वर्ग में धीरज बिष्ट ने (21-16) पवाइन्ट से जीत हासिल की इसी में चित्रकला जूनियर वर्ग में जान्हवी मटूडा (Apine Public School) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला सीनियर वर्ग में वेदान्त नौटियाल (ऋषिराम स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण में शिवानी गौड ने प्रथम, अशिका राणा द्वितीय, सृष्टि जोशी तृतीय स्थान प्राप्त किया।।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी, विशिष्ट अतिथि समाजकल्याण अधिकारी सुधीर जोशी जी ने कार्यक्रम की शुरु‌आत की इस अवसर पर माननीय विद्यायक जी ने नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा करवाई सतग ही छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की हिदायत की दी एवं नशे के खिलाफ सौरभ फांउडेशन की इस मुहिम की सराहना की एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में संरक्षक, संस्कृत महाविद्यालय राधेश्याम खंडूड़ी,
प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय डॉ द्वारिका प्रसाद नौटियाल, संस्था के संरक्षक श्री सुरेश चन्द्र भट्ट (नायब तहसीलदार भटवाड़ी), विजयप्रकाश भट्ट, गौरव भट्ट (Deputy Engineer THDC)
संरक्षक अनुज ब्रम्हचारी, अध्यक्ष आकाश भट्ट, प्रीती बर्तवाल, मधु बहुगुणा, रोहित, मोनिका, अभरा अनुगग, अतुल, सौरव राणा, अनुराग, आकाश सेमवाल शम्भू भस्ट, प्रीति उनियाल, प्रियांशु, अंजली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button