लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादो का हुआ निस्तारण
सीनियर सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आज दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को माननीय जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी गुरुबख्श सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी एंव बाह्य न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादो का निस्तारण हुआ।
माननीय जिला जज गुरुबख्श सिंह की पीठ संख्या 01 में 07 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 880000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त 07 वादो में 02 मोटर दुर्घटना के बाद भी सम्मलित है। उक्त मोटर दुर्घटना वादो में मुवावजा 880000 रूपये प्रतिकर दिलाया गया। सीनियर सिविल जज उत्तरकाशी श्रीमती नेहा कुशवाहा की पीठ संख्या 02 में 57 वादो का सफल निस्तारण हुआ। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 19 मामलो का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मुवावजा 2698000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी प्रकाश चन्द्र की पीठ संख्या 03 में 04 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 2009307 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी चैरब बत्रा की पीठ संख्या 04 में 33 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 3445540.56 रूपये समझौता धनराशि तय की गई।
न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला बडकोट उत्तरकाशी मीनाक्षी शर्मा की पीठ संख्या 05 में 23 वादो का सफल निस्तारण हुआ एवं मुवाजा 495000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 29 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मुवावजा 180040 रूपये समझौता धनराशि तय की गई।