उत्तराखंडपर्यटन

वरुणावत इको ट्रेल पर्यटकों के लिये होगा आकर्षण का केंद्र

उत्तरकाशी। 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस को वरुणावत इको ट्रेल (V-T O P ) को पर्यटकों के लिये होगा आकर्षण का केंद्र। आज होटल एसोसिएशन , ट्रैकिंग एसोसिएशन ने संग्राली गांव में भगवान कंडार देवता के पंचायत सभागार में गाँव के स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। V-Top को किस तरह से संग्राली, पाटा, बगयाल गांव से एक पर्यटन सर्किट बने इस पर सभी ने अपने विचार साझा किये। संग्राली प्रधान संदीप सेमवाल, पालिका सभासद देवेन्द्र चौहान, शास्त्री श्री पूर्णानंद नौटियाल, सूर्या नौटियाल ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी से वरुणावत टॉप पर आने वाले ट्रैकिंग दल, पर्यटकों का भव्य स्वागत मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। सांस्कृतिक गढ़वाली कार्यक्रम करेंगे व गढ़वाली भोजन खिलाया जाएगा।। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये होम स्टे बनाये जाएंगे।  इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, दीपेंद्र पंवार, प्रकाश भद्री, सुभाष कुमाएँ, मनोज रावत ने कहा कि इस बार विश्व पर्यटन दिवस को भव्य तरह से वे एक नए day visit ट्रेक के खुलने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से सभी को लाभ होगा। शहर के मध्य में V -TOP भविष्य का नया पर्यटन सर्किट बनेगा, जिसमे साइक्लिंग, पैराग्लाइडिंग, वारुणी यात्रा, विमलेश्वर मंदिर ट्रैकिंग, देवदार के घने जंगलों के मध्य घुड़सवारी की ride,  शीतकाल में बर्फबारी के दर्शन, उत्तरकाशी व्यू पॉइंट, इको हट्स, पार्क झूले, रेस्टोरेंट, मंगसीर बग्वाल आदि पर्यटन गतिविधियों को विकसित किये जाने की संभावनाओं पर विचार मंथन हुआ।। इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम है Rethinking Tourism …..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button