आज गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नगर क्षेत्र के गंगोरी वार्ड में धुंआधार प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने गंगोरी, तेखला, कोटबंग्ला, लक्षेश्वर, गोफ़ियारा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
इसके अलावा उन्होंने बाड़ागड्डी क्षेत्र की स्थानीय जनता द्वारा जोशियाड़ा बाजार में आयोजित रोड़ शो एवं महर्षि वैडिंग प्वॉइंट में बैठक में प्रतिभाग कर 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए भारी समर्थन जुटाया।
इस दौरान अलग अलग जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जोश खरोश के साथ अपने अपने क्षेत्रों में शक्ति प्रदर्शन कर जीत का आह्वान किया।