टिहरी जनपद के सुदूर विकास खण्ड जौनपुर के पटी लालुर के लगभग 30 गांव के जन प्रतिनिधि एम अभिभावकों ने रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी कैम्पस का भ्रमण कर कुल पति से मुलाकात कर उन्हें जौनपुर के लोक प्रिय त्यौहार जागड़ा में आने का निमंत्रण दिया।
अभिभावकों ने यूनीवर्सिटी का भ्रमण कर वहां संचालित किए जा रहे अनेक कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि सुभारती यूनिवर्सिटी का
उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ सेवा संस्कार और भारतीयता के भाव को भी छात्र छात्रा ओ में विकसित करना अपने आप में एक विशेष पहल है जिसका समाज में अच्छा मैसेज जा रहा है university द्वारा संचालित कोर्स जिनकी फीस अन्य से बहुत कम है इस को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि कोई भी गरीब छात्र छात्रा इसका लाभ प्राप्त कर अपने भविष्य को संवार सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों यह यूनीवर्सिटी उत्तराखण्ड की टॉप यूनीवर्सिटी में शामिल होकर एक नया इतिहास रचेगी और यहां पढ़ने वाले बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर यूनीवर्सिटी के
डेप्युटी डायरेक्टर एकेडमिक श्री
प्रजा पति नौटियाल ने समस्त अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जौनपुर की लालूर पटी के सभी 30 गांव तक
सुभारती यूनिवर्सिटी द्धारा संचालित कोर्सेज की जानकारी
आप सभी लोगों के माध्यम से जायेगी ऐसा विश्वास है मेरे जीवन के 8 साल जौनपुर में बीते
वहां के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
शिष्ट मंडल में श्री अनिल केंतुरा बीडीसी सदस्य, श्री जयेंद्र रमोला
पीटीए अध्यक्ष, श्री लाखी सिंह पूर्व प्रधान, श्री मनबीर पंवार पीटीए अध्यक्ष, राजेश सजवान प्रधान, वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता श्री सजवान जी , राजेंद्र रमोला आदि सामिल थे।