Uncategorized

पिपोला खास के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया

टिहरी गढ़वाल : सोमवार को भिलंगना घाटी के ग्राम पिपोलाखास के ग्रामीणों ने अपनी पुनर्वास/विस्थापन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी में जोरदार प्रदर्शन किया।

सुबह साढ़े दस बजे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने ढोल दमाऊ के साथ सुमन पार्क से हनुमान चौक होते हुए बिधिविहार से जिलाधिकारी कार्यलय तक गगन भेदी नारो के साथ पैदल मार्च किया। बांध विस्थपितों/प्रभावितों के अधिवक्ता और विभिन्न न्यायालयों में याचिकाकर्ता शान्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में यह मार्च डीएम कार्यलय पहुंचा और सभी सांकेतिक धरने में बैठ गए, जिलाधिकारी के बुलावे के बाद सभी ने डी एम/निर्देशक पुनर्वास को अपना ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी ने सकारतमक रूप से संयुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट 2023 को पढ़ कर सुनाया, और दो सदस्यों ने ग्रामीणों के पक्ष में लिखा जबकि चार ने खिलाफ लिखा है। जे ई सी की इसी रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर आज पिपोलाखास के लोगो को सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना।

धरने में हुई सभा को शान्ति प्रसाद भट्ट, सहित कांग्रेस जिलाध्य राकेश राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार डा नित्यानंद उनियाल, कुशला नंद भट्ट, विनोद चमोली, ज्योती प्रसाद भट्ट,श्रीमती कविता भट्ट, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, श्रीमती ममता उनियाल श्रीमती आशा रावत, श्रीमती बीना उनियाल, हर्षपति देवी, बसंती देवी, अशरफी देवीआदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मांगें –
🔹 जे ई सी की रिपोर्ट भेदभावपूर्ण है, यह समिति पुनः धरातलीय निरीक्षण करे और सत्य रिपोर्ट प्रस्तुत करे
🔹 पात्रता निर्धारण में नियमों का ठीक से पालन नहीं हुआ, पुनः पात्रताओ का निर्धारण किया जाय।
🔹 भूमि के बदले भूमि ही दी जाय, जैसी पूर्व हुए इसी ग्राम के निवासियों को दी गई है।
🔹 जिन मकानों में दरारें आई है, और जिनकी स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, जो घर कभी भी जमीदोज हो सकते है, उनके तत्काल भुगतान किए जाएं।
🔹THDC और निदेशालय संयुक्त रूप से ग्राम पिपोलाख़ास का विस्थापन्न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button