देहरादून। 23 अक्तूबर सुबह 10 बजे को दीन दयाल पार्क के सामने ख़ुशी राम पब्लिक लाइब्रेरी के हाल में “हम हैं महिला!” ड्राइंग प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। पिछले एक महीने से देहरादून शहर के विभिन्न मोहल्लों में यह प्रतियोगिता मज़दूरों के बच्चों के बीच करवाईजा रही थी। सैकड़ों गरीब बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया लिया था।
फाइनल राउंड के बाद दोपहर 3:30 बजे* को पुरस्कार वितरण होगा। पुरस्कार वितरण में *मुख्य अतिथियों में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उप सचिव राजस्व विभाग आनंद श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है। फाइनल राउंड में प्रथम विजेता को ₹15000, द्वितीय विजेता को ₹11000 व तृतीय विजेता को ₹7500 की धनराशि , ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट भी पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे । इसके साथ साथ हर क्षेत्र के टॉप टेन बच्चों को भी ₹500 का इनाम दिया जायेगा और प्रतियोगिता के दर्जनों महिला संयोजिकाओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता के खर्चों के लिए आम नागरिकों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। प्रतियोगिता समाप्त होने के साथ साथ हिसाब को सार्वजनिक किया जायेगा।