
लंबगांव ।आेणेश्वर – काेटेश्वर टैक्सी मैक्सी यूनियन लंबगांव के वाहन चालकाें ने अपनी तीन सूञीय मांगाें का निराकरण न हाेने पर दिनभर टैक्सी मैक्सी के पहिये जाम रखे तथा राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया मंगलवार काे सुबह लंबगांव शहर मे टैक्सी यूनियन से अध्यक्ष संदीप रावत के नेतृत्व मे एकञित हुये वाहन स्वामियाें ने कहा कि टैक्सी मैक्सी वाहन चालक एंव वाहन स्वामी काेराेनाकाल के दाैर से अपनी फिटनिस व्यवस्था यथावत रखने ,छाेटे वाहनाें की समायवधि 15 की जगह 17 वर्ष करने की मांग कर रहे लेकिन सरकार उनकी मांगाें का निराकरण करने की बजाय टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामियाें काे परेशान करने पर तुली है उन्हाेने कहा कि टैक्सी मैक्सी वाहन चालक स्वामी काेराेना काल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे है आैर यदि उनकी मांगाें का निराकरण नही किया गया ताे वे उग्र आंदाेलन के लिए बाध्य हाेंगे प्रदर्शन करने वालाें मे टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, सचिव माेर सिह पंवार, उम्मेद सिह राणा, बृजमाेहन कंडियाल, यसपाल राणा, ज्याेति रांगड, रमेश थलवाल, केशव रांगड, लाेकेंद्र रावत, मुकेश पाेखरियाल, संदीप कलूडा, मुरारी सिह ,महेश सिह ,राकेश सिह, युदवीर ,लक्ष्मण बगियाल, आदि शामिल थे।