उत्तराखंडसामाजिक

सब्जी कारोबार से जोड़ेंगे स्वंय सहायता समूह को

सहकार भारती की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले

दिनांक 05 मार्च 2022 को जोगीवाला रिंग रोड देहरादून स्थित आनन्द होटल में श्री मणिराम नौटियाल की अध्यक्षता भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान देहरादून के स्वयं सहायता समूह के संचालक मण्डल की एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन डा० हरीश रावत ने किया। बैठक में संस्थान के इन्द्र लोक इन्क्लेव बालावाला देहरादून के परिसर में गतिमान कार्यालय निर्माण एवं फर्निशिंग कार्य, आगामी मौसमी सब्जियों – आलू, भिण्डी, टमाटर, लौकी, मिर्च, करैला, खीरा, कंकड़ी आदि की बुवाई एवं अभी तक समूह के अंशदान से प्राप्त आय-ब्यय एवं फेजवाइज तैयार किये जाने वाले अन्य प्रकल्पों को तैयार करने में होने वाले कार्यों पर अनुमानित ब्यय आकलन व इसके लिए धनराशि जुटाने की ब्यवस्था आदि की समीक्षा की गई

 

बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। सभी बिषय़ों पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक में सभी सदस्यों ने कार्यालय निर्माण एवं मौसमी सब्जियों की बुवाई के गतिमान कार्य की प्रगति पर संतुष्टि ब्यक्त करते हुए आगे के कार्यों के लिए तन,मन और धन से सक्रिय सहयोग के संकल्प का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कृषि फार्म में बीज बुवाई एवं आफिस निर्माण के कार्य को एक हफ्ते में पूर्ण कराये जाने प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में सभी सदस्यों से आवश्यक आधारभूत संरचना के लिए रु० 50,000/- दूसरी किस्त जमा करने प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में डा० हरीश रावत को नियमित रुप से परियोजना स्थल से सम्बन्धित कार्यों हेतु निजी वाहन के उपयोग में ईंधन ब्यय के मद में तत्काल प्रभाव से रु०1000/- प्रतिमाह भुगतान किते जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 

बैठक में सर्वश्री मणिराम नौटियाल को प्रबन्ध निदेशक तथा श्री राकेश डंगवाल, श्री दिलीप सिंह रावत, श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री नत्थी सिंह राणा, श्री कैलाश चन्द्र कोठारी, डा० हरीश रावत, श्री सुधीर चन्द्र, जोशी, श्री विवेकानंद पन्त, श्री निखिल रौथाण एवं सुश्री प्रज्ञा भारद्वाज को स्थाई निदेशक घोषित कर स्वयं सहायता समूह के कुल 11 सदस्यीय स्थाई निदेशक मण्डल का गठन किया गया।

 

स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित योजनाओं में अंशदान निवेशक फायदाग्राही अन्य सदस्यों को समूह के नियम एवं शर्तों के साथ सामान्य सदस्य के रुप में जोड़ने का भी निर्णय लिया गया। निर्माण कार्य के अतिरिक्त आफिस की बिजली, पानी, सैनेट्री फिटिंग एवं आफिस टेबल व कुर्सियां आदि एवं भविष्य में किसी भी अन्य सामग्री की खरीदारी हेतु श्री मणिराम नौटियाल की अध्यक्षता में तीन अन्य सदस्यों डा० हरीश रावत, श्री राकेश चन्द्र डंगवाल एवं श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री सम्मिलित कर चार सदस्यीय खरीदारी समितिका गठन किया गया।

स्वयं सहायता समूह के श्री नत्थी सिंह राणा एवं श्री निखिल रौथाण दोनों निदेशक जो अन्यत्र आवश्यक ब्यस्तता के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, को छोड़कर अन्य सभी 9 निदेशक सदस्य बैठक में उपस्थित हुए। बैठक के अन्त में श्री मणिराम नौटियाल ने आज की बैठक में सभी सदस्यों की सार्थक चर्चा में रुचिकर भागीदारी एवं चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण प्रस्तावों के पारित करने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद कर बैठक समाप्त की घोषणा की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button