

देहरादून। हेलंग में हुए महिला अपमान के विरोध में ,हेलंग एक जुटता मंच व भू कानून संयुक्त मोर्चा द्वारा कल गढ़वाल कमिश्नर को आरोप पत्र प्रेषित चमोली जिले की हेलंग गाँव में अपने जंगल में घास काट कर ला रही महिलाओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार वहां के पुलिस प्रशासन द्वारा किए गया और नहीं उनके आरोपियों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही की गई I जिससे उत्तराखंड की जनता आक्रोशित व निराश है. जिस के चलते कल ‘हेलंग एक जुटता मंच’ द्वारा कुमाऊँ कमिश्नरी का घेराव किया जायेगा ।वहीं देहरादून में 11.30 बजे गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जुलूस व प्रदर्शन के साथ गढ़वाल कमिश्नर को जनता का आरोप पत्र प्रेषित किया जायेगा।