जहां ज्यादातर नेता दिल्ली से वापस लौट आए हैं, वही होली से ठीक 1 दिन पहले बंशीधर भगत को अचानक दिल्ली से बुलावा आने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेजी पर चल रही है।चुनाव परिणाम आने के बाद से ही लगातार भाजपा उत्तराखंड में सरकार गठन की तैयारियों में जुटी हुई है, और सीएम के नाम पर भी मंथन चल रहा है।
ऐसे में जहां एक तरफ पहले भी 80 के दशक वाले विधायक को सीएम बनाए जाने की बात चल रही थी, ऐसे में अचानक बंशीधर भगत को दिल्ली बुलाने पर इस बात ने और जोर पकड़ लिया है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 47 सीटें जीत का उत्तराखंड में अपना परचम लहराया है, लेकिन जिस चेहरे पर भाजपा ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ा, वह चेहरा ही अपनी सीट हार गया।
जिसके कारण अब भाजपा को नए सीएम की तलाश है, जिसे लेकर रोज नई नई अटकले लगाई जा रही है। साथ ही सीएम पद के लिए कई वरिष्ठ नेता लाइन में खड़े हैं।
एक तरफ जहां सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में होली मनाने में व्यस्त हैं, वही दूसरी तरफ बुधवार को अचानक बंशीधर भगत को दिल्ली से बुलावा आ जाता है और वह शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना भी हो जाते हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल होना तो तय है।