
खबर का असर
देहरादून। टिहरी जिले के धारमंडल क्षेत्र में जन्मी तीन नन्हीं बच्चियां, जिन्होंने जन्म लेते ही अपनी मां को खो दिया था, अब सुरक्षित हाथों में पहुंच चुकी हैं। सार्थक प्रयास न्यूज़ पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ और समाज ने इन मासूम परियों के भविष्य को संवारने के लिए कदम बढ़ाया।
मां के निधन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता बच्चियों का पालन-पोषण करने में असमर्थ थे। आंसुओं के बीच उन्होंने अपील की थी कि कोई उन्हें गोद ले ले, ताकि बच्चियों का जीवन संवर सके। खबर जैसे ही प्रकाशित हुई, कई परिवार मदद को आगे आए।
सार्थक प्रयास की पहल से अब बच्चियों को अपनाने वाले परिवार मिल गए हैं। आज तीनों मासूम नए घरों में सुरक्षित हैं और उनकी किलकारियां नए आंगनों में गूंज रही हैं।
परिजनों ने भावुक होकर कहा– “हमारे लिए तो यह बच्चियां मां के बिना जीवन की कठिनाई झेल रही थीं, लेकिन अब इन्हें नया परिवार और नया भविष्य मिल गया है। हम समाज और सार्थक प्रयास के आभारी हैं।”
इन मासूमों की आंखों में अब उदासी नहीं, बल्कि जीवन की नई चमक दिखाई दे रही है।