
नारी तुम श्रद्धा हो, विश्वास हो, ईश्वर की सुंदर रचना हो इस जग में, पीयूष स्रोत सी बहा करो जीवन के सुंदर समतल में।
आज दिनांक 08.03.2022 को *”अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस”* के अवसर पर *पुलिस कार्यालय सहित जनपद के समस्त थाना/ शाखाओं में नियुक्त महिला कार्मिकों को जनपद टिहरी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना/शाखा कार्यालय में उपहार प्रदान कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई।