![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230115_151409-780x470.jpg)
उत्तरकाशीl मकर संक्रांति से शुरू हुआ माघ मेला आप धीरे-धीरे अपने युवान की ओर बढ़ रहा हैlइस बार एसपीडी की यह खासियत दिख रही है कि इसमें ग्रामीण महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में नजर आ रही हैं जबकि लगभग हर दिन कई देव डोरिया गंगा स्नान एवं नगर भ्रमण पर निकल रही हैंl इससे नगर में धार्मिक वातावरण बना हुआ हैl
उत्तरकाशी का माघ मेला सैकड़ों वर्षों से आयोजित हो रहा हैl लेकिन इस बार मेले में पारंपरिक प्रधानों के साथ महिलाएं नजर आ रही हैंl उत्तरकाशी के भूमिया देवता खंडार की डोली और हरि महाराज के डोली के साथ शुरू हुए इस मेले में इस बार गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से देवरिया पहुंच रही हैl इस बात गुंडा केलोग भी देव डोलियों के साथ पहुंचेl तेरे के घोंगड़ क्षेत्र की विद्यालय देवी की डोरी भी 12 वर्षों के बाद इस्पात गंगा स्नान के लिए उत्तरकाशी पहुंचीl यहां दिनेश देवी की दूरी माघ मेला मंच पर भी पधारी और लोगों को आशीर्वाद दियाl इस अवसर पर माघ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम हैl ज्यादातर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लोग परंपराओं लोक संस्कृति और लोक नियुक्तियों को समेटे हुए हैंl
जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजवाड़,जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष राणा समेत जिला पंचायत के सभी सदस्य और कर्मचारी मेले को भव्यता और दिव्यता देने में जुटे हैंl