Uncategorizedउत्तरप्रदेशसामाजिक
‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ का काम शुरू

सिविल लाइंस स्थित कॉफी हाउस में एथलेटिक्स समेत कई खेलों के आयोजक और खिलाड़ी भारत भूषण वार्ष्णेय से मुलाकात की। इसी मुलाकात के साथ ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ की शुरूआत हो गई। भारत भूषण जी ने 16 ऐसे खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराई, जिन्होंने अलग-अलग खेलों में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व किया है। भारत भूषण जी से तय हुआ कि वे किसी दिन एक मीटिंग रखेंगे, जिसमें इन सभी 16 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी मीटिंग में सबका डिटेल कलेक्ट लिया जाएगा।
नोट- अगर आप भी किसी ऐसे खिलाड़ी को जानते हों, जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया हो तो मुझे बता सकते हैं।