
भगवानपुर । भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम ड़बराल की अध्यक्षता में ग्लोबल हलचल भगवानपुर में संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित ने कार्य कर्ताओं को किसानों के हित के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को आगामी दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय किसान संघ के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें उन्होंने उत्तराखंड से अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी पर जोर दिया इसके अलावा उत्तराखंड में होने वाले अभ्यास वर्ग पर भी चर्चा की जिस पर 15 16 17 अक्टूबर को पंतनगर में करने की सहमति हुई इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंवर पाल सिंह ,श्रीमती ममता राणा ,मलतू सिंह ,सतपाल सिंह ,सूरत सिंह नेगी ,वीरेंद्र सिंह चौहान आदि कई लोग उपस्थित थे ।