उत्तरप्रदेशसामाजिक
याेग से स्वस्थ्य और निरोगी रहता है शरीर: देवी सिंह पंवार
व्यापार मंडल ने निरंकारी भवन में किया योग प्रवचन शिविर आयोजित

केदार सिंह
लंबगांव व्यापार मंडल द्वारा रविवार काे साप्ताहिक बंदी अवकाश के दिन संत निरंकारी भवन लंबगांव मे निरंकारी मिशन के लंबगांव ब्रांच प्रमुख देवी सिह पंवार के सानिध्य मे याेग शिविर एंव सत्संग का आयाेजन किया गया जिसमे व्यापारियाें ने बढचढकर भाग लिया याेग शिविर का शुभारंभ करते हुये ब्रांच प्रमुख देवी सिह पंवार ने कहा कि याेग से शरीर स्वस्थ्य एंव निराेगी रहता है जबकि सत्संग से हमे सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है ।
रविवार काे शुरू हुये याेग शिविर के दाैरान व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ने कहा कि प्रत्येक रविवार काे संत निरंकारी भवन मे याेग शिविर का आयाेजन किया जायेगा उन्हाेने कहा कि लंबगांव बाजार मे प्रत्येक रविवार काे साप्ताहिक बंदी रहती है आैर साप्ताहिक बंदी के दिन व्यापारी प्रात: याेगाभ्यास करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे साथ ही याेगाभ्यास के बाद सत्संग का आयाेजन भी किया जायोगा उन्हाेने सभी व्यापारियाें से हर रविवार काे याेग एंव सत्संग कार्यक्रम मे भाग लेकर शारीरिक एंव मानसिक स्वास्थ्य लाभ लेने का आहवान किया इस माैके पर कैलाश पंवार , राजीव पंवार, संभीर रमाेला, चंद्रवीर बगियाल, सहित आदि व्यापारी माैजूद थे