केदार सिंह
प्रतापनगर यूथ कांग्रेस के युवा सम्मेलन कार्यक्रम मे पार्टी कार्यकर्ताआें ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरते हुये मिशन 2022 मे कांग्रेस काे विजयी बनाने का संकल्प लिया आैर कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य मे अपनी सरकार बनायेगी।
प्रतापनगर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पूरूषाेत्तम पंवार की अध्यक्षता मे ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व आयाेजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमाेली एंव प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती मे कहा कि भाजपा सरकार ने इन पांच वर्षाें मे प्रदेश के बेराेजगार युवाआें काे राेजगार देने के नाम पर सिर्फ छलने का काम किया है उन्हाेने कहा कि मंहगाई एंव बेराेजगारी अपने चरम सीमा पार चुकी है प्रदेश के नाैजवान युवा बेराेजगारी से ञस्त है लेकिन इस बार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के काले कारनामाें काे घर घर ले जाकर भाजपा काे उखाड फेंकेगी आैर कांग्रेस सत्ता मे आते ही प्रदेश के युवाआें के चहुंमुखी विकास के संकल्पित रहेगी पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि युथ कार्यकर्ता पार्टी की रीड हाेती है उन्हाेने सभी युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताआें से मिशन 2022 मे एकजुटता के साथ कार्य करने का आहवान किया पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता जाेश आैर खराेस के साथ कांग्रेस काे विजयी बनाने संकल्प लें युवा सम्मेलन मे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी , ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, मान सिह राैतेला,भरत बुटाेला , नरेंद्र राणा, मुरारी लाल खंडवाल , शाैरभ रावत, प्रवीण पंवार, जसवीर कंडियाल, संदीप रावत, धीरेंद्र महर , विजयपाल रावत, हरिआेम, भगवान सिह रावत, मदन सजवाण, आनंद सिह मंद्रवाल, आदि लाेग माैजूद थे।