पुरोला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस ने एक युवक को 8.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
उत्तरकाशी: पुरोला थाना पुलिस ने मोरी के एक युवक को 8.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी की देखरेख और थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था.
बता दें कि पुलिस ने बीती गुरुवार रात को अंगोड़ा बैंड मोरी के पास जसपाल राणा (21 वर्ष) पुत्र सोबन सिंह राणा, निवासी नैटवाड, थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी के पास से 8.30 ग्राम स्मैक बरामद की.ये भी पढ़ें: थलीसैंण पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश होने की बजाय हो गया था फरारवहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत 83 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीद कर नैटवाड़ मोरी बेचने के लिये ले जा रहा था. स्मैक बेचकर उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है.