Uncategorizedउत्तराखंडराजनीति
सडक निर्माण को लेकर वन मंत्री से मिले
देहरादून ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार के नेतत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की उन्होने बताया की आज मैंने आदरणीय श्री सुबोध उनियाल जी वन मंत्री जी को मोहलिया बैंड से सिलोडा मुख् मालगांव जंगलात चोकीतक वन विभाग की पुरानी रोडको पुनर्जीवित करने हेतु उस रोड को यातायात सुलभ करने के लिए मांग पत्र दे कर के धन उपलब्ध कराने की मांग की है और माननीय मंत्री जी ने पीसियफ यनेअपने विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश पारित किया है मैं अपनी ओर से एवं अपनी ग्राम सभा की ओर से माननीय मंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं मेरे साथ प्रधान प्रतिनिधि श्री बलबीर सिंह राणा गुड्डू सिंह कंडयाल एवं श्री मुरारी लाल खंडवालजी थे।