
प्रतापनगर क्षेञ के ग्राम पंचायत सुजडगांव, क्यारी एंव बाैंसाडी के किसान इन दिनाें एक तरफ बारिश आैर दूसरी तरफ सुअराें के आतंक से परेशान है ग्रामीणाें ने वन विभाग से सुअराें के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है सुजडगांव गांव निवासी जयप्रकाश जाेशी, महावीर सिह, लाेकेंद्र दत्त, माेहन लाल , द्रवेश्वर प्रसाद जाेशी आदि लाेगाें ने कहा कि एक आेर भारी बारीश के चलते हुये खेताें मे तैयार धान की फसल सहित अन्य फसलें चाैपट हाेने की कगार पर खडी है दूसरी आेर खेताें मे बची हुयी फसलाें काे सुअंर बर्बाद कर रहे है जिसके कारण ग्रामीण किसानाें काे देहरी मार झेलनी पढ रही है उन्हाेने बताया कि जंगली सुअर दिन दहाडे झुंड बनाकर खेताें मे घुसकर फसलाें काे तबाह कर रहे है जिसके कारण किसानाें के सामने आर्थिक संकट पैदा हाेने लगा है उन्हाेने वन विभाग से शीघ्र ही गांव मे वन विभाग की गश्त टीम भिजवाकर ग्रामीणाें काे सुअर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की इस संबंध मे वन रेंजर मुकेश रतूडी ने बताया कि बारीश के दाैरान जंगली सुअर अधिकांश गांव के आसपास की बस्तियाें की आेर रूख करते हैं जाे इस दाैरान खेताें पकी हुयी फसलाें मे घुस जाते है उन्हाेने उन्हाेने कहा कि शीघ्र ही गांव मे गश्त टीम भिजवाई जायेगी उन्हाेने ग्रामीण काश्तकाराें से भी तैयार फसलाें की सुरक्षा हेतु अपने स्तर से भी इंतजाम करने की सलाह दी है