झूले में फंसी गर्दन, पांचवीं के छात्र की मौत
सोनभद्र। जिलक के बभनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम भंवर गांव में झूला झूलते समय झूले में गर्दन फंसने से पांचवीं के छात्र की मौत हो गई।
गांव निवासी लाल प्रताप कानपुर में रहकर नौकरी करता है। पत्नी मायके में रहती है। लालप्रताप के तीन पुत्र गांव में दादा-दादी के साथ रहते हैं। बच्चों के लिए घर के ही एक हिस्से में साड़ी के सहारे झूला बनाया गया था। शनिवार देर शाम लालप्रताप का बड़ा पुत्र विक्की (12) झूला झूल रहा था। अचानक झूले में उसकी गर्दन फंस गई। गर्दन पर लगातार दबाव बढ़ता गया। वह चीखने लगा। उसकी आवाज सुनकर पांच वर्षीय छोटा भाई संजू वहां पहुंचा।
भाई की हालत देखकर वह दादा-दादी के पास पहुंचा और बताया कि भाई बोल नहीं रहा है और उसकी जीभ निकल गई है। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। दादा दादी दौड़ कर गए और विक्की को झूला से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रधान रामकुंवर ने घटना की सूचना माता-पिता और पुलिस को दी। बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां इंदू देवी भी घर आ गई है। सब इंस्पेक्टर रामायण राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। विक्की अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह गांव के ही स्कूल में पांचवीं में पढ़ता था।