उत्तराखंड
ब्रकिंग न्यूज : 60 साल पहले बना पुल टूटा, गाड़ियां नदी में गिरी
देहरादून। डोईवाला -रानी पोखरी हाईवे पर जाखन नदी का पुल का एक हिस्सा ढह गया। इससे पुल के ऊपर से गुजर रही कई गाड़ियां नदी में गिर गई है। यह पुल 60 साल पहले ही बनाया गया था। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ऐस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कटा गया है।
वाहनों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा रहा है। पुल के टूटने के साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैं। गनीतम रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और जिस वक्त हादसा हुआ नदी का बहाव भी बहुत तेज नहीं था, जिससे लोगों की जान बच गई।