उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 16 फीट लंबे जहरीले किंग कोबरा को पकड़ा, वीडियो वायरल
दुनिया के सबसे जहरीली प्रजाति के सांपों में शामिल किंग कोबरा का एक वीडियो उत्तराखंड से सामने आया है, इस वीडियो में वन विभाग की टीम गाय की गोठ में से 16 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू कर रहे हैं। वीडियो अल्मोड़ा के चौमू गांव का बताया जा रहा है। वीडियो एक या दो दिन पहले का बताया जा रहा है जो भी वीडियो में देखा जा रहा है कि जहरीले कोबरा को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 फीट लंबा कोबरा चौमू गांव में गाय की गोठ में घुस गया। कोबरा को देखकर वहां बंधे गाय और अन्य पशुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों वहां पहुंचे। जब लोगों ने कोबरा को देखा तो हैरान रह गए। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ने में कामयाब रही।