सुशांत ने बढ़ाया कारपेंटर पिता का मान, हाईस्कूल में 99 प्रतिशत अंक लाकर किया उत्तराखंड टॉप

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है। सुशांत थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम के छात्र हैं। उन्होंने हाईस्कूल में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। बता दें कि सुशांत मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं।
कारपेंटर हैं सुशांत के पिता
सुशांत चंद्रवंशी के पिता ध्रुव प्रसाद राजवंशी कारपेंटर हैं। जो कि चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी माता ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत ने बेहद ही कम संसाधनों में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके बाद वो सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल के टॉपर सुशांत चंद्रवंशी ने गणित विषय में पूरे 100 नंबर पाए हैं। जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत में उन्होंने 99-99 नंबर हासिल किए हैं। हिंदी में उन्होंने 98 अंक और अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए हैं।