उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बीजेपी पर लगाया समाज को बांटने का आरोप
हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा की डबल इंजन सरकार पर अपनी विफलताओं एवं जनता की मूलभूत समस्याओं शिक्षा, रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन आदि से ध्यान भटकाने के लिये लव जिहाद एवं लैंड जिहाद के नाम पर एक धर्म समुदाय के खिलाफ सुनियोजित तरीके से अभियान चलाने, समाज को बांटने का आरोप लगाया।
हल्द्वानी मुखानी स्थित ट्रिपल जे में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी जी की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में संपन्न केंद्रीय कारिणी की बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने तथा भाजपा की डबल इंजन के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी की बैठक में 24-25 जुलाई को गैरसैंण में पार्टी की बैठक आयोजित करने तथा 2 जुलाई को हल्द्वानी में आयोजित सर्वदलीय सद्भाव सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कानून का राज स्थापित करने ,पुरोला एवं कमलुवागांजा में सत्ता के संरक्षण में तथाकथित हिंदूवादी धार्मिक संगठनों द्वारा एक धर्म समुदाय के खिलाफ चलाए गए अभियान पर दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही ना होने पर चिंता जताई ।पार्टी ने पुलिस महानिदेशक से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, उपाध्यक्ष कुलदीप मधवाल, आनंदी वर्मा, महासचिव नरेश चंद्र नौडियाल, एडवोकेट नारायण राम, दिनेश उपाध्याय, अब्बल सिंह भंडारी, सचिव दीवान सिंह खनी, अमीनुररहमान, भोपाल सिंह रावत, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश जोशी, जसवंत सिंह, जमन सिंह मनराल, सुनील परनवाल, हीरा कोहली, राजू गिरी आदि उपस्थित थे।