लापता महिला के बारे में कोई जानकारी होने पर कार्यालय सूचित किया जाय: डीएम उत्तरकाशी

उप जिलाधिकारी पुरोला ने गत 14 अगस्त को दुचाणू के निकट जाला तोक में बाढ आने के बाद से लापता महिला के बारे में कोई जानकारी होने पर उनके कार्यालय को सूचित किए जाने हेतु सार्वजनिक सूचना जारी की है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर इस आशय की सूचना जारी करते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा ने कहा है कि तहसील मोरी के अंतर्गत गत 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे ग्राम दुचाणू के जाला तोक में बादल फटने से आये फ्लड में श्रीमती भूमि देवी पत्नी मदन सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम दुचाणू बह गयी थी। तहसीलदार मोरी ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि घटना के बाद से एसडीआरएफ, राजस्व कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा लगातार से भूमि देवी की तलाश की जा रही है, किन्तु उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उपजिलाधिकारी ने कहा है कि लापता भूमि देवी के बारे में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो एक सप्ताह अन्दर उनके कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराई जा सकती हैं। उप जिलाधिकारी ने इस मामले में तहसीलदार मोरी को भी एक सप्ताह के अन्दर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।