देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा दो अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों को कचहरी स्थित शहीद स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी गई और एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली किए जाने हेतु संकल्प लिया गया।
इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली एवं प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने पहाड़ के गांधी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए एवं गांधी पार्क जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों से आव्हान किया कि पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के लिए बापू के द्वारा बताए गए सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने अधिकारों की लड़ाई को जारी रखा जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लड़ाई को चरणबद्ध ढंग से लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा और यह भी संकल्प लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कर्मचारियों अधिकारियों को उनका हक नहीं मिल जाता।