उत्तराखंडसामाजिक

महिलाओं को मिलामहिला स्वावलंबन सम्मान

राम विहारसोसाइटी मेंहुआ आयोजन

देहरादून । राम विहार सोसाइटी मेंआयोजितमहिला दिवस कार्यक्रम के श्रृंखला में विधायक सविता कपूर ने कहां कि मौजूदा दौर महिलाओं का है। आज महिलाए घर की चाहरदिवादों से बाहर भी काम कर मुकाम हासिल कर रही हैं।
मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर ने अपने संक्षिप्त संबोधन मेंप्रगति की ओर बढ़ रही महिलाओं का जिक्र किया । कहां की कि महिलाएं अपने तमाम जिम्मेदारियां का निर्माण करसमाज में विशिष्ट स्थान बना रही है ।
मुख्य वक्ता अमिताभ मथानी नेमहिलाओं के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अवधारणा पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं है वह हर क्षेत्र में प्रगति का नया इतिहास बना रही हें । अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मं जीत शर्मा ने महिलाओं की प्रकृति के साथ ही नैतिक शिक्षापर भी जोड़ दिया ।उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारों से ही महिलाएंआगे बढ़ सकती हैं । उन्होंने कहा कि महिलाएंबहुत पावरफुल होती हैं । बस उन्हें अपनी ताकत पहचान की आवश्यकता है । विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी एवंप्रशासनिक अधिकारी मकान लेने की भंडारी ने कहा कि महिलाओं को संपत्ति में स्वत अधिकार मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि कई महिलाएं कोर्ट कचरे के चक्कर काटती रहती है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है । उन्होंने कहा किमहिला अधिकारों को लेकर बने कानून को वास्तविक रूप से धरातल को उतारना चाहिए । विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्र की नगर निगम पार्षद .कोमल बोरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों केअनुभवका लाभ उठाकरसमाज को नई दिशा दी जा सकती है । कार्यक्रम के अध्यक्षताकरते हुए डा केसी कौशल ने कहा कि महिलाएं हमेशा से स्वावलंबी रही है । उन्हेंआगे बढ़ाने के लिए परिवार को भीसाथ देना चाहिए । कहां कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं कीउपस्थित नहीं है । महिलाओं ने हर क्षेत्र मेंअपने प्रतिभा का लोहा बनवाया है ।
इस अवसर पर प्रेम नगर सीनियर सिटीजा सोसायटी के गुलशन माकिन रामविहार के केके कौशल , जीएल पाहवा जीएल गिरोटी , अशोक कुमार, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर सिटीजनऑन के बीच काम कर रही समाजसेवी सरिता कुड़ियाल ने किया ।
इस मौके पर सीनियर सिटीजन श्रीमती कमलेश गुप्ता . कांता देवी , मीना देवी , अमिताभ मथानी ‘ शिव बाला मित्तल ‘ सीमा ठाकुर , अमर उजाला की वरिष्ठ पत्रकार विजयलक्ष्मी भट्ट सहित किरण नौटियाल , राम बेटी , मैसेज मारिया ‘ लक्ष्मी ड्यूडी शकुंतला शर्मा ‘ अंजलि थापा , मीना , अपर्णा सिंघल कमलेश सेठी ‘ डॉग लवर उषा कुड़ियाल आदि को समाज सेवा के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करने के लिए महिला स्वावलंब सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में जय सरकार ‘ ‘ शेखर नौटियाल ‘ लज्जा शर्मा सुषमा जोशी, दीपक वोरा आदि का भी सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button