
थत्यूड़ , राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें करियर काउंसलिंग के अंतर्गत छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट उतीर्ण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने सरकारी क्षेत्र में रोजगार कृषि पशुपालन एवं उधानिकी मैं स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ से पहुंची डॉक्टर प्रीति ने मेडिकल के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कृषि उद्यानिकी करण के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में उद्यान विभाग से पहुंचे एडीओ सुंदर लाल शाह ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल रागड. रितु थपलियाल पुष्पा रानी अंजू रानी महेश्वर गोस्वामी पूनम सेमवाल आदि लोग उपस्थित थे।