
रुड़की। माधोपुर गांव में 24 अगस्त 2024 को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसके चचेरे भाई ने पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गंग नहर कोतवाली पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम स्कूटी से अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान माधोपुर गांव में कब्रिस्तान के पास कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने उसे रोका और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि घायल वसीम को तालाब में फेंक दिया गया और तालाब से निकलने नहीं दिया गया। मदद के लिए आए ग्रामीणों को भी गोली मारने की धमकी दी गई। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए, जिससे वसीम की मौत हो गई।
पीड़ित आल्लुद्दीन ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों में रोष का माहौल है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।