टेक्नोलॉजी में युग बदलने की पॉवर, लेकिन ह्यूमन वैल्यूज अनिवार्य

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से एजुकेशन 5.0: ए न्यू पैराडाइम इन ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन पर दो दिन आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन
बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के वीसी एवम् टीएमयू के फाउंडर वीसी प्रो. आर.के. मित्तल बोले, टेक्नोलॉजी में वह पॉवर है, जो युग को बदल सकती है। समय – स्थिति -परिस्थिति को परिवर्तित कर सकती है, बशर्ते उसका उपयोग ज्ञान-नवाचार-सृजन और औचित्यपूर्ण समझ से युक्त हो, जो विकास की परिचायक हो, विनाश की नहीं । शिक्षा और टेक्नोलॉजी का संगम ही है, जो हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। टेक्नोलॉजी ने शिक्षा को अधिक सुलभ, सरल और प्रभावी बनाया है, जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद पाते हैं। आज के समय में ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल क्लासरूम और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ने शिक्षा को एक नए स्तर पर पहुंचाया है। टेक्नोलॉजी ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की है, और हमें अपने समाज और देश के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान किया है। प्रो. मित्तल तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से एजुकेशन 5.0: ए न्यू पैराडाइम इन ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन पर दो दिन आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन में ऑनलाइन बोल रहे थे। इससे पूर्व मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वल के संग कॉन्फ्रेंस का प्रारंभ हुआ। इस मौके पर सोवन सिंह जीना यूनिवर्सिटी,अल्मोड़ा के प्रो. शेखर चंद्र जोशी,बीएचयू के फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी ले. डॉ. विक्रम सिंह,डीयू के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रो. रजनी राजन सिंह, दिल्ली सरकार में सीनियर शिक्षाविद् डॉ. ओम प्रकाश, जाने माने समाजशास्त्री डॉ. विशेष गुप्ता के संग संग वीसी प्रो. वीके जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, डॉ. ज्योति पुरी, डॉ. विनोद जैन, प्रो. मनु मिश्र, श्री रविन्द्र देव आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। संचालन डॉ. पवन बिष्ट और डॉ. पूनम चौहान ने किया।





