केदार सिंह
प्रतापनगर । विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक विक्रम नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने उपली रमोली पट्टी के ग्राम धांगण गांव, कुडियाल गांव और मस्ताडी में तिरंगा यात्रा निकाली। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाली अमर शहीदी हंसा धनाई एवं अमर शहीद राजेश नेगी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के निर्माण में देवभूमि के वीर वीरांगनाएं शहीद हुए उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उत्तराखंड के सर्वोच्च लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्तराखंड की सम्मानित जनता के प्रति समर्पित हूं।
आज उत्तराखंड को पूरे 21 वर्ष हो चुके हैं पूर्णतः हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि एक युवा प्रदेश को सही मार्गदर्शन सोच समझ और दिशानिर्देश के साथ आगे बढ़ाया जाए।पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने राज्य निर्माण में अमर हुए शहीदों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने उनके अनुरोध पर 27 फ़रवरी 2016 को राजकीय महाविद्यालय अगरोडा का नाम श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा रखा गया।इस उपलक्ष्य पर कांग्रेस की सरकार में ही पहचान धारक राज्य आंदोनकारियों की पेंशन 3100 रुपए की गई एवं टिहरी जनपद के 200 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक संग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजाखेत मान सिंह रौतेला, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष हंसा रमोला, शाखा राणा, मंगला देवी ,उजला देवी ,लक्ष्मी देवी ,सोना देवी ,घुंघरा देवी ,ग्राम प्रधान रजनी देवी ,बिजोरा देवी ,कनिका राणा ,करिश्मा नेगी ,सुशील रमोला विकास चंद रमोला ,प्रदीप चंद रमोला, आशीष पंवार ,पंकज पंवार ,राजू राणा, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विवेक गुसाईं, सी एस नेगी, रविन्द्र नेगी, जगेंद्र नेगी, मंगेस्वरी देवी, प्रताप सिंह नेगी, धनवीर नेगी, विजय सिंह नेगी, रोशन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।