केदार सिंह
प्रतापनगर। क्षेञ के पट्टी उपली रमाेली के सिलाेडा गांव के ग्रामीणाें ने सडक नही ताे वाेट नही के नारे काे लेकर 27 दिसंबर काे लंबगांव उत्तरकाशी माेटर मार्ग के काैडार मे अनिश्चित कालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दी है ।
लंबे समय से सडक की मांग कर रहे सिलाेडा के ग्रामीणाें ने नागणी देवी के प्रांगण मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एंव राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार की अध्यक्षता मे बैठक आयाेजित कर सडक नही ताे वाेट नही काे लेकर उग्र आंदाेलन की रणनीति तय की बैठक मे देवी सिह पंवार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थापना दिवस के माैके पर राज्य आंदाेलनकारियाें का सम्मान किया गया जिसका मेरे द्वारा राज्य गठन के बाद आज तक मेरे सिलाेडा गांव मे सडक नही बनने काे लेकर विराेध करते हुये सम्मान नही लिया गया उन्हाेने कहा कि वर्ष 2006 मे सिलाेडा गांव काे सडक मार्ग से जाेडने के लिए खंबाखाल से सिलाेडा माेटर मार्ग स्वीकृत हुआ था जिसका निर्माण कार्य मुखमालगांव तक ही हाे पाया उसके बाद विभाग द्वारा सिलाेडा गांव के लिए चाका से सिलाेडा माेटर मार्ग स्वीकृत किया जिसका निर्माण कार्य आज तक शुरू न हाेने से ग्रामीणाें मे भारी आक्राेश व्याप्त है ग्रामीणाें ने राज्य गठन के बाद अब तक दाे दाे बार राज कर चुकी भाजपा एंव कांग्रेस पर सिलाेडा गांव की अनदेखी का आराेप लगाते हुये 2022 के विधानसभा चुनाव मे सडक नही ताे वाेट नही नारा आख्तियार करते हुये 27 दिसंबर से काेडार मे अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दी आैर कहा कि चक्काजाम सडक का निर्माण कार्य शुरू न हाेने तक जारी रहेगा।